कार्यकर्ताओं में उत्साह वोटर भी निकले घरों से



कृपाशंकर दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
मुंबई : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव आज के आखरी चरण में जहां प्रत्यासी हर बूथ पर अपने कार्यकर्ताओं से मिल कर हालचाल जान रहा वही बीजेपी पार्टी से जुड़े जमीनी ओर युवा कार्यकर्ताओं का भी इस दौरान जोश हाई रहा। प्रत्येक बिल्डिंग में कार्यकर्ता जाकर वोटरों को वोटिंग के लिए प्रेरित करता घर से वोट डालने के लिए भी भेजने का काम किया ।ओर बुजुर्गों के लिए विशेष रूप से विलचेयर की व्यवस्था करते दिखाई दिया ।मीरा भाइंदर के बीजेपी उमीदवार नरेन्द्र मेहता शान्ति नगर पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं के साथ सेल्फी भी ली ओर महेंद्र कोठारी ने भी मीरा भाइंदर के कई बूथों पर बीजेपी के कार्यकर्ता के साथ फोटो सेल्फी की जिसमे भंवर सिंह राजपुरोहित प्रकाश जैन प्रवीण दवे हस्तीमल पामेचा मुकेश कोठारी विनोद कोठारी चिराग शाह गौरव दवे मायरा के राजपुरोहित किरण सिंह राजपुरोहित सोहनसिंह राजपुरोहित रमेश पुरोहित विकास सियाल सहित सैकडो बीजेपी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।ओर बीजेपी का विधायक विजय होगा । विश्वास जताया।