
मनीष दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द:चारभुजा के पुजारी एवं गायत्री परिवार के कर्मठ कार्यकर्ता को नाथद्वारा में दो दिन पूर्व गायत्री परिवार ने मावली रोड पर गायत्री धाम का शिलान्यास एवं भूमि पूजन समारोह का आयोजन किया जहां विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल चित्तौड़ प्रांत के प्रांतीय संत मार्गदर्शक मंडल की बैठक हुई। जिसमें चारभुजा के रामचंद्र गुर्जर को जिला धर्माचार्य प्रमुख बनाया गया। चारभुजा में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने खुशी व्यक्त की और गुर्जर को नए पद की शुभकामनाएं दीं।