विद्यालय स्टाफ, एसएमसी सदस्यों व ग्रामीणों ने जताई खुशी

खुशाल श्रीमाली
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द:कुंवारिया तहसील क्षैत्र में स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय महासतियों की मादडी की मेधावी छात्रा कोमल वैरागी का इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार के लिए चयन होने पर ग्रामीणों व विद्यालय स्टाफ ने खुशी व्यक्त की है। उमावि महासतियों की मादडी के प्रधानाचार्य भवानी सिंह राव ने बताया कि स्थानीय विद्यालय की कक्षा 8वीं की मेधावी छात्रा कोमल वैरागी का इन्दिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार के चयन हुआ है। यह पुरस्कार बालिका शिक्षा फाउंडेशन द्वारा प्रति वर्ष अलग-अलग श्रेणी की बोर्ड परीक्षा में अव्वल रहने वाली प्रतिभावान छात्राओं को दिया जाता है। इस पुरस्कार के अंतर्गत कक्षा 8वीं की छात्राओं को 40000 रुपए प्रदान किए जाते है। कक्षा 8वीं की छात्रा कोमल वैरागी का चयन होने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य भवानी सिंह राव, संस्था के स्टाफ, एसएमसी सदस्यों व ग्रामीणों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।