Q

रिया व्यास
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
उदयपुर:उदयपुर में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के वंशज और मेवाड़ के महाराणा महेन्द्र सिंह मेवाड़ के सुपुत्र नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ के चितौड़ में महाराणा की पदवी से सुशोभित होने के पश्चात एकलिंग नाथ के दर्शन कर सदियों से चली आ रहीं परंपरा के अनुसार सिटी पैलेस में स्थित धुनी पर धोक देने के लिए महाराणा विश्वराज सिंह मेवाड़ पहुंचे उदयपुर जगदीश चौक जहां सिटी पैलेस के पहले ही उनके काफिले को रोक दिया गया ।ओर बेरिकेटिंग लगा दिया गया।ओर भारी पुलिस बल को लगा दिया जिसके कारण काफिले में शामिल कई राजपूत राज घराने के राजकुंवर और राजपूत आक्रोशित हो गए।ओर अरविंद सिंह और लक्ष्य राज singh के खिलाफ नारे लगाए।ओर उदयपुर की जनता भी महाराणा विश्वराज सिंह के साथ अरविन्द सिंह और लक्ष्य राज सिंह हाय हाय के नारे लगाते दिख रहे हैं।स्थिति तनाव पूर्ण बनी हुई हैं।