अजित पवार और शिव सेना से एक को मिल सकता है।उप मुख्यमंत्री पद

कृपाशंकर दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
मुंबई:महाराष्ट्र में महायुति को बड़ी फतेह हासिल हुई है. राज्य में विधानसभा की कुल 288 सीटें हैं. इसमें से सत्ता में मौजूद महायुति गठबंधन को 236 सीटें मिली हैं. बीजेपी को 132 सीटें प्राप्त हुई हैं. वहीं शिंदे गुट शिवसेना को 57 सीटें मिली हैं. अजीत पवार गुट वाली एनसीपी को 41 सीटें हासिल हुई हैं. राज्य में नई सरकार कैसी होगी इसको लेकर महायुति की ओर से लगातर समीकरण बनाए जाते हैं महाराष्ट्र सूबे का अगला सीएम कौन होगा. इसको लेकर घटक दलों के बीच चर्चा की जा रही है. जानकारों के मुताबिक बीजेपी और शिवसेना दोनों ही पार्टियां अपने नेता को सीएम बनाना चाहते हैं. जानकारों की माने तो देवेन्द्र फड़णवीस और एकनाथ शिंदे का नाम सीएम पद को लेकर सबसे आगे है. आपको बता ते चलें कि एकनाथ शिंदे इस समय राज्य के सीएम हैं, वहीं देवेन्द्र फड़णवीस डिप्टी सीएम हैं. हालांकि बीच के एनसीपी की ओर से अजीत पवार का नाम भी सीएम पद के लिए उछाला जा चुका दो डिप्टी सीएम बनाने का समीकरण
राज्य में दो डिप्टी सीएम बनाए जा सकते हैं. इससे पहले भी वहां दो डिप्टी सीएम वाला समीकरण लागू हो चुका है. जानकारों की माने तो महायुति की ओर से दो डिप्टी सीएम बनाने का समीकरण लागू किया जाएगा. असल में महायुति के भीतर तीन बड़े घटक दल हैं, ऐसे में दो डिप्टी सीएम का समीकरण कारगर साबित होगा. एक पार्टी का सीएम बनाया जाएगा साथ ही बाकी के दो पार्टियों से डिप्टी सीएम बनाए जाएंगे. इस समीकरण के तहत सभी घटक दलों को साधा जा सकता है.