Saturday, March 15, 2025

Epaper

महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने दिया इस्तीफा

                कृपाशंकर दवे

      म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने पद से इस्तीफा दे दिया है. आज ही उनका कार्यकाल समाप्त होने वाला था. हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव एनडीए को शानदार सफलता मिली है. भारतीय जनता पार्टी राज्य विधानसभा में सबसे बड़ी दल बनकर उभरी है. बीजेपी को 132 सीटों पर जीत मिली है. ऐसे में सूत्रों के हवाले से खबर है कि सीएम पद इस बार बीजेपी के हिस्से में जाने वाला है. बीजेपी की तरफ से देवेंद्र फडणवीस सीएम पद की दौर में सबसे आगे चल रहे हैं.

शिवसेना चाहती है सीएम पद
इस बीच मंगलवार को शिवसेना के सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. शिवसेना के सांसद पीएम मोदी से एकनाथ शिंदे को सीएम बनाए रखने की मांग करेंगे.शिवसेना के सांसद नरेश म्हस्के ने बिहार और हरियाणा का उदाहरण देते हुए शिंदे को ही सीएम बनाए जाने की उम्मीद जतायी है. म्हस्के ने कहा, ‘मुझे विश्वास है कि जैसे बिहार में कम सीटों के बाद भी नीतीश कुमार सीएम बनाए गए और सैनी के चेहरे पर चुनाव लड़ा और बीजेपी ने वहां उन्हें ही मुख्यमंत्री बनाया, वैसा ही महाराष्ट्र में भी किया जाएगा.’

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी