Friday, March 14, 2025

Epaper

चारभुजा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ परिचय वर्ग आयोजित,130 शिक्षकों ने लिया भाग

                          मनीष दवे

               म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

राजसमन्द:चारभुजा तहसील की पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार सांय को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शिक्षक श्रेणी का एक दिवसीय संघ परिचय वर्ग का आयोजन किया गया। जिसमें चारभुजा तहसील क्षेत्र के 130 शिक्षकों ने भाग लिया । कार्यक्रम में प्रथम सत्र दैनिक शाखा शारीरिक अभ्यास प्रशिक्षण एवं द्वितीय सत्र में संघ के आमेट जिला प्रचारक सौरभ कुमार द्वारा शिक्षक परिचय लिया। जहां तृतीय सत्र में चारभुजा खण्ड के सह कार्यवाह श्रेणीदान चारण द्वारा प्रयाण गीत के माध्यम से बौद्धिक सत्र का आरंभ किया गया। कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता संघ के राजसमंद विभाग प्रचारक हरिशंकर द्वारा संघ के उद्देश्य एवम क्रियाकलापों से परिचय कराते हुए। कहा की संघ एक शताब्दी से निरंतर राष्ट्र के लिए सुयोग्य व्यक्ति निर्माण, समरसता पूर्ण और संगठित भारतीय समाज, तथा विभिन्न आनुषंगिक संगठनों के माध्यम से सशक्त भारत के निर्माण में संलग्न है।
इस प्रकार के राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करते हुए। शिक्षकों से इस भावना के प्रसार का आह्वान किया। इसके साथ ही जिज्ञासा समाधान सत्र में शिक्षक समुदाय के संघ को लेकर विचारों एवम प्रश्न को जानकर सकारात्मक और रचनात्मक समाधान बताए ।कार्यक्रम में संघ के जिला प्रचार प्रमुख मनीष पालीवाल, पर्यावरण कार्य संयोजक वरदा राम बलाई, घुमंतू कार्य संयोजक नारायण लाल पालीवाल,देसूरी खण्ड के सह कार्यवाह सिद्धार्थ सांदू, राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के उपशाखा चारभुजा अध्यक्ष बसंत कुमार पालीवाल,उपाध्यक्ष हरि सिंह कुंपावत, लोक अधिकार मंच चारभुजा के उपाध्यक्ष डॉ. लोकेश कुमार शर्मा ,खुशहाल दास वैष्णव सहित तहसील क्षेत्र के प्रबुद्ध शिक्षक उपस्थित थे।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी