Saturday, March 15, 2025

Epaper

नि:शुल्क नेत्र जांच  मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर 6 दिसंबर को भाइंदर में

मोक्षानंद म. सा.  के 47 वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजन

                      संजय जैन

            म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

भायंदर :- परम पूज्य पंजाब केसरी विजय वल्लभ सूरीश्वर  म.सा. समुदाय के गच्छाधिपति आचार्य  विजय नित्यानंद सूरीश्वरजी म.सा.के आज्ञानुवर्ती,कार्यदक्ष मुनिराज  मोक्षानंद विजय  म.सा.को दीक्षा रजत जयंती वर्ष व 47वें जन्मदिवस तथा थॉमस गोम्स की स्मृति में सामाजिक सांस्कृतिक संगठन युथ सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (युथ फोरम), के तत्वावधान में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया हैं। शिविर में नेत्र जांच की जाएगी। व डॉक्टरों की सलाह पर जरूरतमंदों का निशुल्क मोतिया बिंदु ऑपरेशन किया जायेगा। साथ ही साथ कस्तूरी हॉस्पिटल द्वारा डायबिटीज जांच की जाएगी।

फोरम के महासचिव अतुल गोयल व राहुल यादव व ने बताया की शिविर शुक्रवार को सुबह 10:00 से दोपहर 1 :00 बजे तक भायंदर (पश्चिम) स्थित संगीता कॉम्पलेक्स महाराणा प्रताप रोड के सामने होगा। शिविर में भक्तिवेदांत हॉस्पिटल की और से मोतियाबिंद ऑपरेशन नि:शुल्क किये जायेंगे।फोरम के अध्यक्ष दीपक जैन व निर्मला माखीजा ने लोगों से लाभ लेने की अपील की हैं।अधिक जानकारी के लिए 9004242210 / 70216 80554 पर संपर्क करें।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी