हिंदू समाज ने कमिश्नर के खिलाफ सीएम को लिखा पत्र कमिश्नर हिंदू विरोधी
गाय को माता का दर्जा फिर क्यों हिंदुओं के साथ खिलवाड़

कृपाशंकर दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
मुंबई: मीरा भाइंदर में गाय को चारा दलिया खिलाने के लिए हिंदू धर्म सनातन संस्कृति में महत्वपूर्ण माना गया है। और पुण्य का कार्य मानजाता है।मगर मीरा भाइंदर के कमिश्नर अभी भी महाराष्ट्र सरकार के गौ माता को राजमाता के दर्जे को स्वीकार नहीं कर रहे हैं।मंदिर के पास ओर चौक चौराहे पर गाय को लोग चारा पानी दलिया खिलाते है।ओर धर्म संस्कृति को जीवदया को ओर अपनी युवा पीढ़ी को धर्म संस्कृति से जुड़े रखने के लिए लोग अपने बच्चों को भी धर्म सनातन संस्कृति को जोड़ने हेतु। विभिन्न धर्म कार्य करते हैं। उसी में गाय को चारा मच्छी को आटा और चिड़िया को भी अनाज खिलते है।ओर उसका विरोध ओर पाबंदी लगाने का काम अगर शासन के उच्च स्तर के अधिकारी करते हे ।तो सरकार को उनकी तुरंत प्रभार से हक्काल पट्टी करनी होगी ।और सनातन संस्कृति को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज करना चाहिए।हिंदू संगठनों ने विरोध जताया । ओर कमिश्नर को चेताया कि रोड गार्डन ओर गटर पर खुली मांस मछली मुर्गा काटकर बेचने वालों को भी बोले और कमिश्नर बंगलो के पास में भी लगी हे। उन्हें पहले हटाए।ओर mbmc के लोग गाय वाले से हफ्ता भी लेते हे।उन्हें भी फडणवीस सरकार आने के बाद हक्काल पट्टी करे।ओर मीरा भाइंदर की जनता हे हिंदू धर्म के लिए वोट किया। बांग्लादेशियों रोहिगयों को मीरा भाइंदर से खदेड़ने का कब शुरू हो रहा।ये भी सरकार को बताना चाहिए।