Friday, March 14, 2025

Epaper

श्रीजी प्रभु की सेवा के लिए विशाल बावा पहुंचे नाथद्वारा

श्रीजी प्रभु को अरोगाया अधिक का छप्पन भोग
श्री लाडले लाल प्रभु अधिक का छप्पन भोग अरोगने पधारे

                 नरेन्द्र पालीवाल
        म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी


   राजसमन्द:नाथद्वारा पुष्टीमार्गीय प्रधान पीठ प्रभु  श्रीनाथ जी की हवेली के तिलकायत  के सुपुत्र युवाचार्य गो.चि.105  विशाल  ( भूपेश कुमार ) बावा  श्रीजी प्रभु की सेवा में दि. 28/11/2024 गुरुवार को सांय नाथद्वारा पधारे  विशाल बावा श्रीजी प्रभु के दि.29/11/2024,शुक्रवार को आयोजित अधिक के छप्पन भोग मनोरथ की सेवा में श्रीजी प्रभु को लाड लड़ाने एवं प्रभु की सेवा में गुरुवार सांय नाथद्वारा पधारे ! इस अवसर श्री लाडले लाल प्रभु छप्पन भोग अरोगने श्रीजी प्रभु में पधारे । इस अवसर पर  विशाल बावा ने श्रीजी प्रभु एवं श्री लाडले लाल प्रभु को अधिक का छप्पन भोग अरोगाकर प्रभु को लाड लड़ाए। राजभोग दर्शन में  विशाल बावा ने श्रीजी प्रभु एवं श्री लाडले लाल प्रभु की आरती उतारी। तत्पश्चात  विशाल बावा ने अधिक के छप्पन भोग के मनोरथी मुंबई निवासी श्रीमती आरती बैन एवं उनके संपूर्ण परिवार को उपरना ओढ़ाकर व प्रसाद प्रदान कर समाधान किया तथा अपना आशीर्वाद प्रदान किया।
   विशाल बावा के नाथद्वारा पधारने के अवसर पर मंदिर के अधिकारी  सुधाकर उपाध्याय, मंदिर मंडल के सदस्य  समीर चौधरी, सुरेश  संघवी,मंदिर के सहायक अधिकारी अनिल सनाढ्य, तिलकायत के सचिव लीलाधर पुरोहित, मंदिर मंडल के अधिकारी हरिसिंह राजपुरोहित,समाधानी उमंग मेहता,मंदिर के मीडिया प्रभारी एवं पीआरओ गिरीश व्यास,राजेश्वर त्रिपाठी,मंदिर के पंड्या  परेश नागर ,जमादार हर्ष सनाढ्य,भावेश पटेल,कैलाश पालीवाल एवं सैकड़ो वैष्णव जन उपस्थित थे !

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी