


मनीष दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द:चारभुजा कृष्ण धाम नगरी मंदिर में शुक्रवार को राजसमंद द्वारकेश व्यायाम शाला अखाड़े के सदस्य कांकरोली निवासी मनीष पालीवाल प्रातः दौड़ लगाते हुए साय 5:00 बजे चारभुजा धर्म नगरी पहुंचे। जहां पर भगवान चारभुजा नाथ के दर्शन किए ।भगवान के सम्मुख खड़े होकर कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाना। जिसको लेकर मैं तथा मेरे साथ हजारों की तादाद में गो भक्तों द्वारा जन जागृति चलाकर अलग-अलग देव स्थलों ,प्रत्येक ग्राम पंचायत के गांवो में दंड बैठक, पुश अप लगाते, दौड़ते हुए जा रहे हैं। आज प्रत्येक गांव शहर में गौ माता की सेवा करना तो दूर उनको दोहन के बाद खुले बाजारों में छोड़ देते हैं । जिससे गंदगी में बाजारों में कचरे में मुंह मारती नजर आ रहीं हैं । तो कई कत्ल खाने में ले जाया जा रहा है । वहीं प्रत्येक हिंदू को अपने घर में एक गाय की सेवा करनी चाहिए । जहां पर मंदिर में पालीवाल ने कहा कि हमने दौड़ लगाते हुए। नाथद्वारा ,द्वारकाधीश व चारभुजा तक पहुंचा हूं।वही पालीवाल ने प्रभु के चरणों में नतमस्तक होकर अर्जी लगाई हैं। तथा गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने की मांग की है। इस अवसर पर चारभुजा मंदिर में सोहनलाल पालीवाल ,रामचंद्र गुर्जर, बसंत पालीवाल, मोतीलाल पालीवाल, तिलकेश पालीवाल, डॉक्टर लोकेश शर्मा, संपत पालीवाल, शांतिलाल टेलर, नाथू लाल पालीवाल, मनोज वैष्णव,बंसीलाल पालीवाल, धर्मचंद गुर्जर, संजय गुर्जर, गोवर्धन राजावत, विवेक नंदवाना, कालूलाल टेलर सहित कांकरोली से सैकड़ो की तादाद में ग्रामीण गौभगत उपस्थित थे ।जहां पर मंदिर चौक में पालीवाल का कस्बे वासियों के साथ पालीवाल समाज ने चारभुजा नाथ की छवि भेंट कर स्वागत सत्कार किया।