पुष्टि प्रचार प्रसार ही श्रीजी प्रभु की सर्वोत्तम सेवा – विशाल बावा

नरेंद्र
पालीवाल
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द: नाथद्वारा पुष्टीमार्गीय प्रधान पीठ प्रभु श्रीनाथ जी की हवेली के तिलकायत के सुपुत्र युवाचार्य गो.चि.105 विशाल ( भूपेश कुमार ) बावा ने गो.ति.108 राकेश ( इंद्रदमन ) महाराज श्री की आज्ञा से श्रीजी प्रभु की सेवा में दि. 30/11/2024 शनिवार को मोती महल चौक प्रांगण में स्थित ‘पुष्टि प्रचार केंद्र’ के कक्ष का लोकार्पण किया। जिसका उद्देश्य वैष्णव जन एवं युवा पीढ़ी को पुष्टि मार्ग के इतिहास की जानकारी,शुद्धाद्वेत दर्शन का ज्ञान,श्रीजी प्रभु के राग,भोग श्रृंगार ऐव सेवा भाव की जानकारी साहित्य के माध्यम से एवं डिजिटल माध्यम से सभी वैष्णव जन तक पहुँचाना जिससे सभी को सुलभ जानकारी प्राप्त हो सके। इस अवसर पर विशाल बावा ने अपने उद्बबोधन में कहा कि “श्रीजी के स्वरूप एवं इतिहास को तो साहित्य के द्वारा हम जान सकते है, लेकिन प्रभु की भक्ति एवं सेवा प्रभु की कृपा एवं गुरु के आशीर्वाद द्वारा ही संभव है इसलिए पुष्टि प्रचार प्रसार भी प्रभु की भक्ति का एक साधन है,और इसे हर वैष्णव को अधिक से अधिक प्रभु की भक्ति एवं सेवा क्रम को वैष्णव जन तक पहुंचा कर प्रभु की भक्ति के प्रति भाव जगा कर पुष्टि सेवा में अपना योगदान देना चाहिए।” इस अवसर पर श्रीजी मंदिर के पंड्या जी परेश नागर द्वारा विधि विधान एवं मन्त्रोंचार कर श्री विशाल बावा के कर कमलों से पूजन कर एवं श्रीजी प्रभु की छवि पर माल्यार्पण कर ‘पुष्टि प्रचार केंद्र’ के कक्ष का लोकार्पण किया गया।
इस अवसर पर विशाल बावा ने पुष्टि प्रचार केंद्र के प्रभारी के रूप में सेवक श्रीमती उमा देवी, दयाशंकर पालीवाल,यदु नन्दन त्रिपाठी,गिरीश व्यास आदि को ऊपरना ओढ़ाकर एवं प्रसाद प्रदान कर समाधान किया। इस अवसर पर मंदिर के अधिकारी श्री सुधाकर उपाध्याय, श्रीनाथजी मंदिर के मुख्य प्रशासक भारत भूषण व्यास,मंदिर मंडल के सदस्य समीर चौधरी, सुरेश भाई संघवी,मंदिर के सहायक अधिकारी अनिल सनाढ्य, तिलकायत के सचिव लीलाधर पुरोहित,समाधानी उमंग मेहता,मंदिर के मीडिया प्रभारी एवं पीआरओ गिरीश व्यास,राजेश्वर त्रिपाठी ,जमादार हर्ष सनाढ्य,भावेश पटेल,कैलाश पालीवाल एवं सैकड़ो वैष्णव जन उपस्थित थे !