विशाल हिंदू संगम के तौर पर हो रहा आयोजन
हिंदू समाज के सभी परिवार के लिए हर पंचायत में दिया आमंत्रण पत्र और एतिहासिक आयोजन के साक्षी बने का दिया न्योता
राजस्थान मे नाथद्वारा व पुष्कर एवं पूरे भारत वर्ष मे 15 शहरों में हुआ आयोजन

नरेंद्र पालीवाल
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द: नाथद्वारा 01 से 6 दिसम्बर के 6 दिवसीय भव्य आयोजन मे पुष्पांजली, विद्यार्थी रैली, कवि सम्मेलन, विशाल भजन संध्या, दिपोत्सव एवं महाआरती, भव्य शोभायात्रा, कलश यात्रा एवं विराट हिन्दू संगम का आयोजन आज शूरू हुआ पुण्यश्लोका लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर त्रिशताब्दी वर्ष समारोह, श्रीनाथद्वारा आज
दिनांक- 01 दिसम्बर से 06 दिसम्बर तक 01 दिसम्बर 2024 पुष्पांजली, प्रातः 9:00 बजे, स्थान-अहिल्या कुण्ड नाट्य प्रस्तुति, सायं 7:00 बजे,स्थान-ऑडिटोरीयम नाथद्वारा 02 दिसम्बर 2024 विद्यार्थी रैली, प्रात: 10:30 बजे, स्थान-रा. उ. मा. वि. से सांस्कृतिक प्रस्तुति, सायं 5:00 बजे,स्थान-ऑडिटोरियम नाथद्वारा 03 दिसम्बर 2024 कवि सम्मेलन रात्री 8:00 बजे, स्थान-रसाला चौक 04 दिसम्बर 2024 विशाल भजन संध्या रात्री 8:00 बजे, स्थान-रसाला चौक
05 दिसम्बर 2024 दिपोत्सव एवं महाआरती सायं 6:30 बजे, स्थान-अहिल्या कुण्ड
06 दिसम्बर 2024 भव्य शोभायात्रा, कलश यात्रा एवं विराट हिन्दू संगम, दोपहर 12:30 बजे प्रारंभ रा.उ.मा.वि. नाथद्वारा समापन रसाला चौक नाथद्वारा में होगा। सभी हिंदू सनातनी परिवारों को हर पंचायत को दिया निमंत्रण दिया ।