पूर्व चौदस रात्रि में निकाला ठाकुर जी का वैवाण ट्राफिक व्यवस्था चरमराई



मनीष दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द:चारभुजा नाथ मंदिर में रविवार को देव पितृ अमावस्या पर ठाकुर जी के दरबार में आस्था का सैलाब नजर आया। पूर्व चौदस रात्रि शनिवार को ठाकुर जी के मंदिर से वैवाण निकाला गया। जो मीराबाई मंदिर तक लेजाया गया ।जहां पर पुजारियों ने भगवान श्री कृष्ण एवं मीराबाई को हरजस गान का स्तब्ध सुनाया गया। जहां रात्रि 12:00 बजे मीराबाई मंदिर से भगवान के बाल स्वरूप को गर्भ ग्रह में प्रति स्थापित कर शयन करवाया गया। रविवार अमावस्या एवं छुट्टी का दिन होने से मंगला दर्शनों से ही आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। जहां पर दर्शनों को लेकर होड़ मची रही। वहीं यह क्रम पूरे दिन भर चलता रहा। चारभुजा मित्र मंडल संघ द्वारा भगवान को मनोरथ करवा कर आए सभी भक्तों एवं पुजारी को भोजन करवाया गया। अमावस्या पर दिन भर बाजारों में चहल-पहल दिखाई नजर आई। वहीं ट्रैफिक व्यवस्था के अभाव में आम जन का चलना भी हो गया मुश्किल। बस स्टैंड से लगाकर पार्किंग स्थल,सेवंत्री मार्ग वाहनों तक सड़क के दोनो और जमावड़ा रहा और सड़क परजाम लगा रहा।