क्षेत्र की खुशहाली के लिए कामना की


मनीष दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द:चारभुजा में जयपुर शाहपुरा की महारानी भुवनेश्वरी कुमारी जो की जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेद्र सिंह की धर्मपत्नी भी है। साथ ही करौली की महारानी रोहिणी कुमारी पूर्व विधायक है। जिन्होंने सोमवार को चारभुजा नाथ के मंदिर पहुंचकर दर्शन किए। वहीं दोनों महारानियों ने भगवान के चरणों में नतमस्तक होकर क्षेत्र के खुशहाली की कामना की। मंदिर के पुजारी रंगलाल पंचोली,नारायण पंचोली द्वारा पान ,बीड़ा , चरणामृत, ललाट पर केसर कालेपन कर राजभोग का प्रसाद दिया गया। मंदिर के इतिहास की जानकारी भी ली। जहां पर बाहर चाय पर चर्चा कर जानकारी जुटाई । दर्शन के समय उनके साथ जिला मंत्री गोपाल गुर्जर, राजेश दवे,मनोज वैष्णव ,निखिल वैष्णव, विजय सिंह सहित ग्रामीण मौजूद थे।