
दिनेश पालीवाल
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द: कुंभलगढ़ फेस्टिवल के दूसरे दिन सूफी गायक सवाई भाट्ट ने सुरों का जादू बिखेरा जिसमे केसरीया बालम पधारोनी म्हारे देश के साथ अपनी गायकी का जलवा दिखाया और देशी विदेशी पर्यटकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। कुंभलगढ़ फेस्टिवल छह दिवसीय कार्यक्रम जिसका आगाज 1 दिसंबर को हुआ ।ओर 6 दिसंबर को सम्पन्न होगा। और आज दूसरा दिन का आयोजन में राजस्थानी लोके गायकी के ख्याति प्राप्त कलाकार सवाई भाट्ट की प्रस्तुति ने लोक गायकी के दीवाने उमड़ पड़े।