Friday, March 14, 2025

Epaper

बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने राहुल गांधी को  उच्च दर्जे का गद्दार कहा

           पायल दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

मुंबई डेस्क मुंबई: बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कांग्रेस नेता को उच्च दर्जे का गद्दार बताया। बीजेपी नेता ने कहा कि हम बात करने जा रहे उस खतरनाक त्रिकोण के बारे में जो भारत को अस्थिर करने की कोशिश कर रहा है। इस त्रिकोण में एक तरफ अमेरिका के जॉर्ज सोरोस हैं, अमेरिका की कुछ एजेंसियां हैं, त्रिकोण के दूसरी तरफ OCCRP नाम का एक बड़ा न्यूज पोर्टल है। इस त्रिकोण के आखिरी कोने में राहुल गांधी हैं, ‘उच्च दर्जे का गद्दार’ मैं ये शब्द कहने से नहीं डरता। मुझे लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष को गद्दार कहने में कोई झिझक नहीं है।
राहुल गांधी पर बीजेपी की ओर से बड़ा अटैक किया गया है। संबित पात्रा ने उन्हें गद्दार कहा है। इसके लिए उन्होंने फ्रेंच अखबार की एक रिपोर्ट का जिक्र किया। उन्होंने ये भी कहा कि अगर संसद सत्र छोड़कर कोई सांसद पार्टी कार्यालय में बैठे हैं तो उनकी गंभीरता को समझा जा सकता है। बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कांग्रेस नेता को उच्च दर्जे का गद्दार बताया। बीजेपी नेता ने कहा कि हम बात करने जा रहे उस खतरनाक त्रिकोण के बारे में जो भारत को अस्थिर करने की कोशिश कर रहा है। इस त्रिकोण में एक तरफ अमेरिका के जॉर्ज सोरोस हैं, अमेरिका की कुछ एजेंसियां हैं, त्रिकोण के दूसरी तरफ OCCRP नाम का एक बड़ा न्यूज पोर्टल है। इस त्रिकोण के आखिरी कोने में राहुल गांधी हैं, ‘उच्च दर्जे का गद्दार’ मैं ये शब्द कहने से नहीं डरता। मुझे लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष को गद्दार कहने में कोई झिझक नहीं है।
बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की, इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर सीधा हमला किया। अगर संसद सत्र को छोड़कर सांसद पार्टी कार्यालय में बैठे हैं तो आप गंभीरता को समझ सकते हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही में खुलासा हुआ कि कुछ ताकतें हैं, जो देश को तोड़ना चाहती हैं। कहीं न कहीं भारत की एकता और संभुप्रता के साथ खिलवाड़ करना चाहती हैं। ये मुद्दा देश की संप्रभुता का है। दिसंबर दो तारीख को फ्रेंच के एक अखबार ने इसका खुलासा किया।
ये मुद्दा किसी पार्टी का नहीं देश की संप्रभुता का’
संबित पात्रा ने आगे कहा कि यह मुद्दा किसी पार्टी का नहीं है, बल्कि देश के संभुप्रता का और एकता का है। अगर कोई मीडिया संस्थान कुछ खुलासा करता है तो वो आयाम है कि ओसीसीआरपी की जो फंडिंग है उसका एक बड़ा हिस्सा ओपन सोसाइटी फाउंडेशन है। बाकि अमेरिका की बहुत ऐसी संस्थाएं हैं, कुछ सरकारी एजेंसियां भी हैं, जो इसे फंड देता है। अब ओपन सोसाइटी फाउंडेशन किसका है तो बता दें, जोर्ज सोरेस का है। सोरेस ओसीसीआरपी को बहुत पैसा देता है।बीजेपी नेता ने कहा कि ऐसे में फ्रेंच अखबार का कहना है कि अगर कोई इतना फंड दे रहा तो साफ है कि ओसीसीआरपी तटस्थ नहीं हो सकता है। वो सामान्य रह ही नहीं सकता, जो पैसा देगा उसके हित में बात करेगा। ऐसे में ओसीसीआरपी सोरेस के हित में बात करता है। संबित पात्रा ने आगे कहा कि अगर हम इस मामले में सबसे अहम एंगल की बात करें तो वो राहुल गांधी हैं।बीजेपी सांसद ने कहा कि लोकसभा के विपक्षी नेता अपने ही देश के साथ गद्दारी करने की कोशिश कर रहे। जब देश का नेता ही अपनी जमीन से गद्दारी कर रहा हो तो स्वाभाविक रूप से यह बहुत गंभीर विषय है। मैं हवा में बात नहीं कर रहा हूं। जॉर्ज सोरोस ओपेन सोसाइटी को फंडिंग करते हैं। ये देश के खिलाफ प्रोपगेंडा फैलाते हैं। यह मुद्दा गंभीर है। कुछ ताकतें भारत को तोड़ना चाहती हैं।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी