
दिनेश पालीवाल
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द: कुंभलगढ़ पिछले महीने वन्य जीव अभ्यारण रेंज कुंभलगढ़ में वन खंड ढाणा में शिकारी ने शिकार करने का प्रयास किया। इस दौरान गाइड गणेश सिंह वह जिप्सी ड्राइवर इंदर सिंह ने मिलकर बहादुरी दिखाते हुए। शिकारी को शिकार को पकड़ने और उनकी हत्या करने के अस्त्र सहित पड़कर रेंज कार्यालय में लेकर आए जिससे शिकारी को क्षेत्रीय वन अधिकारी कुंभलगढ़ द्वारा न्यायालय में पेश करने पर न्यायाधीश ने शिकारी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। क्षेत्रीय वन अधिकारी कुंभलगढ़ जितेंद्र सिंह शेखावत द्वारा बताया गया कि दोनों बहादुर वन्य जीव प्रेमियों के द्वारा विभाजित में किए गए। साहसिक कार्य के लिए मुख्य वन संरक्षक वन्य जीव उदयपुर उपवन संरक्षक राजसमंद द्वारा साफा एवं प्रशस्ति पत्र देकर रेंज कार्यालय में सम्मानित किया गया