Saturday, March 15, 2025

Epaper

चारभुजा में सहकारी उपभोक्ता दवा भंडार खुलवाने की  उठी मांग

उच्चाधिकारियों को लिखा पत्र

                     मनीष दवे

         म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

राजसमन्द:चारभुजा तहसील क्षेत्र में सहकारी उपभोक्ता दवा भंडार नहीं होने से स्थानीय तहसील के पेंशनर धारी को दवा लेने के लिए 50 किमी दूर जिला मुख्यालय सहित अन्य हिस्सों जगहों पर जाने को मजबूर होना पड़ रहा है। जहां पर धन व समय दोनों ही खर्च हो रहे हैं । चारभुजा तहसील पेंशनर समिति के अध्यक्ष गोवेर्धन सिंह सोलंकी ने बताया ।की चारभुजा तहसील स्तर पर दवा भंडार नहीं होने के कारण पेंशनरो को काफी दिक्कतो के सामना करना पड़ रहा है। जहां पर लगभग 100 से भी अधिक पेंशनर हैं। चारभुजा तहसील मुख्यालय पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होने के बावजूद भी सहकारी दवा घर नहीं है ।जिससे पेंशनरो को राजसमंद, आमेट,देसूरी, केलवाड़ा जाने को मजबूर होना पड़ रहा हैं। पेंशनर समाज के सभी धारकों ने गुरुवार को बैठक आयोजित कर पत्र के माध्यम से उच्चाधिकारियो से मांग है । की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चारभुजा गढ़बोर मे सहकारी दवाघर खुलवाए। जिससे पेंशनरो को हो रही असुविधा से निजात मिल सके । बैठक के समय पेशनर समिति के अध्यक्ष गोवेर्धन सिंह सोलंकी, पृथ्वी सिंह जी सोलंकी झीलवाड़ा,देवीसिंह जी सोलंकी, जगन्नाथ सिंह जी सोलंकी, बंशीदास वैष्णव, बद्री लाल गुर्जर, मांगीलाल गुर्जर, बद्री दास वैष्णव, रतन लाल पालीवाल, भंवर लाल गुर्जर, भगवान लाल गुर्जर सहित पेंशनर उपस्थित थे |

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी