कुंभलगढ़ विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़ भी आशीर्वाद देने पहुंचे
मोहन सिंह मोखाड़ा की भतीजी की शादी समारोह में वर वधु को आशिर्वाद देने पहुंचे



छगन सिंह पंवार
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द: नाथद्वारा राजसमंद जिले के खमनोर तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत मोखाडा हल्दीघाटी महाराणा प्रताप मेवाड़ राजपूत समाज मुंबई के अध्यक्ष मोहन सिंह मोखाडा राजस्थान के नाथद्वारा खमनोर में परिवार भाई भंवर सिंह चदाणा की सुपुत्री अन्जु कुंवर की 2 दिसंबर को शादी समारोह में आशीर्वाद देने बालब्रह्मचारी आयता की धुनी से पधारे सन्तोषनाथ महाराज के साथ कुंभलगढ़ विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़ के साथ राजनीतिक सामाजिक धार्मिक क्षेत्र की नामी हस्तियां शुभ कार्य में शामिल हुई। और वर वधु को आशिर्वाद दिया। और शादी समारोह में पहुंचे ।सैकडो की संख्या में राजपूत समाज के समाज बंधु भी पहुंचे ।ओर समारोह की शोभा बढ़ाई। इस दौरान बालब्रह्मचारी आयता धुनी सन्तोष नाथ महाराज से समाज बंधुओं ने भी पैर पड़ आशीर्वाद लिया।