तीन लोगों की दबने से मौत की खबर पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंचे
कुंभलगढ़ तहसीलदार पर्वत सिंह राठोड़ भी पहुंचे केलवाड़ा हॉस्पिटल घायलों के जाने हाल चाल





दिनेश पालीवाल
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द: कुंभलगढ़ क्षेत्र में राशन लेकर आ रही ट्रक भगत तलाई की नाल में रात को 10:30 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें तीन लोगों के मौके पर ही दबकर मरने की खबर है। तीन घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केलवाड़ा पहुंचाया गया। सूचना के बाद चारभुजा थाना अधिकारी गोवर्धन सिंह एवं राजसमंद से पुलिस के आल्हा अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। जहां आगे की कार्रवाई जारी है। और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
कुंभलगढ़ तहसीलदार पर्वत सिंह राठोड़ पहुंचे केलवाड़ा अस्पताल सड़क हादसे में घायलों से की मुलाकात पटवारी प्रेमराज नायक भी साथ में हे। इस दौरान दुर्घटना स्थल का मौका मुआयना भी किया।