सुबह हुआ हादसा कई बच्चे घायल पुलिस और राहगीरों की मदद से बच्चों को निकाला बस से
कुंभलगढ़ विधायक पहुंचे घायल बच्चों से मिलने हाल चाल जाने और बेहतर इलाज के साथ बच्चों को सकुशल घर पहुंचाने के दिए निर्देश



मनीष दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द:चारभुजा देसूरी हाइवे स्थित देसूरी की नाल में आज सुबह स्कूली बच्चों से भरी निजी बस पलट गई ।जिसमे अभी अभी मिली जानकारी के अनुसार तीन बच्चों की मौत हुईं हैं। ओर कई बच्चे घायल हुए। जिनको चारभुजा ओर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।मिली जानकारी के अनुसार आमेट के राच्या गांव स्थित महात्मा गांधी विद्यालय के 55 विद्यार्थियों को परशुराम महादेव मंदिर दर्शन कराने निजी बस द्वारा लेजाया जा रहा था। देसूरी की नाल के पंजाब मोड पर बस के ब्रेक फैल हो जाने के कारण बस पहाड़ी से टक्करा कर पलट गई। जिसमे तीन विद्यार्थीयो की मौत हो गई। 14 बच्चों को देसूरी ओर 11 बच्चों को चारभुजा सरकारी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया।बाकी के बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा बस की व्यवस्था कर उनके गांव तक पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही।वही स्थानीय विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़ मौके पर पहुंचे और घायल बच्चों के हालचाल जाने और अधिकारियों को बच्चों के लिए इलाज की व्यवस्था करने ओर बस में बच्चों को अपने घर तक ले जाने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया।