


पवन वैष्णव
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द:आमेट उपखंड के सरदारगढ़ में विद्या भारती चित्तौड़ प्रान्त से सम्बद्ध विद्या भारती संस्थान, राजसमन्द द्वारा संचालित विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय, सरदारगढ़ में भामाशाह स्वर्गीय भगवान लाल मेवाड़ा की पुण्य स्मृति में उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सुशीला देवी पुत्र राजकुमार , रोनक मेवाड़ा की ओर से विद्यालय मे सरस्वती मन्दिर का निर्माण करवाकर मूर्ति प्रतिष्ठा कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया। संस्था प्रधान हनुवंत सिंह चुंडावत ने बताया कि विद्या भारती संस्थान राजसमन्द के मनोज पारीक के मुख्य आतिथ्य में पण्डित नन्द लाल शर्मा, पण्डित पवन शर्मा द्वारा यज्ञ हवन करवाते हुए मुख्य यजमान राजकुमार मेवाड़ा, राकेश हिंगड़ द्वारा सह पत्नी हवन मे आहुतियां देकर विद्वान पंडितों के मंत्रोच्चार के साथ d मूर्ति की प्रतिष्ठा सम्पन्न करवाई गई। तत्पश्चात भोजन महाप्रसाद का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय प्रबन्ध समिति सचिव ओमप्रकाश आचार्य, गजेन्द्र मालवीया, दिलखुश मेवाड़ा, सुरेश दास बैरागी,मीना राठौड़ ,पीरु दास बैरागी, मदनलाल बुनकर, रामचन्द्र गुर्जर, राहुल गवारिया, भूपेन्द्र दाधीच,भावना रैगर, दीपिका आमेटा,पूनम सोनी, राधा सोनी, मीना सुथार, कंचन बड़ारिया, जमना प्रजापत सहित गणमान्य एवं सैकड़ो विद्यार्थी उपस्थित रहे।