लेहरीलाल व्यास ने रखा सम्मान समारोह का आयोजन दालबाटी चूरमे का रखा आयोजन


















रतन व्यास
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
गंगापुर :राजसमंद जिले की सीमा से लगे भीलवाड़ा जिले का अंतिम गांव खाखला
में पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी मेवाड़ की कार्यकारणी का सम्मान
समाज की स्थानीय कार्यकारणी में सदस्य लेहरी लाल व्यास ने आयोजित किया। जहां समाज अध्यक्ष शंकर लाल पुरोहित, कोषाध्यक्ष उमेश जी, तुलसी राम बागोरा सरपंच सुन्दरचा ,श्याम पालीवाल , विष्णु पालीवाल , लेहरीलाल दवे टुकड़ा सरपंच ,
सुन्दर लाल पालीवाल , महेश बागोरा, पारस व्यास, मांगीलाल पालीवाल, पूर्णाशंकर पालीवाल,ललित पालीवाल आमेट ,कैलाश पालीवाल सुरेश पालीवाल , एडवोकेट राकेश बागौरा,जीवराज पालीवाल प्रेम शंकर बागौरा भरत पालीवाल प्रकाश दवे ,हेमंत दवे सहित मेवाड़ कार्यकारणी के सभी पदाधिकारियों का शॉल श्री फल भेंटकर सम्मानित किया।वह चूरमा बाटी आदि का भोजन प्रसाद के साथ पलक पांवड़े बिछा स्वागत सत्कार किया।