करवाई करने के लिए तहसीलदार को सोपा ज्ञापन


रामचन्द्र पालीवाल
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
कुंभलगढ़: भवानी की भागल निवासी समस्त ग्राम वासियों ने कुंभलगढ़ केलवाड़ा तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा ग्रामीणों ने बताया कि गांव की गौमाता के लिए चारागाह की भूमि है। उसपर भूमाफियाओं और दबंगो ने पक्के और कच्चे निर्माण कर दिए और ग्रामीण पशुओं को चराने लेजाते है।तो मारपीट के साथ पत्थरों से हमला करते हैं। इस लिए गांव के मोतबीर तहसील दार से जल्द कारवाई की मांग की
इस दौरान नरेन्द्र जोशी, पुरषोत्तम जोशी, भैरूलाल जोशी,सेवाराम जोशी,पुष्कर जोशी,विनोद जोशी,जिगर जोशी, सुरेशचंद्र नाई,विष्णु शंकर जोशी, लेहरू लाल जोशी,प्रकाश जोशी,विठ्ठल जोशी, हिम्मतजोशी,योगेश जोशी जितेन्द्र जोशी,आदि ग्रामीण मौजूद रहें।