2 बिघा बेचीं थी ज़मीन करा डाली 12 बिघा की रजिस्ट्री
किसान को अनहोनी का हुआ आभास तो गटकी जहर की गोलीया जीवन ओर मृत्यु के बीच चल रहा संघर्ष

दिनेश पालीवाल
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
कुंभलगढ़ के मजेरा में किसान के साथ हुई बहुत बड़ी धोखाधड़ी शराब पिला कर 2 बिघा जमीन के बदले भू माफियाओं ने करादी 12 बिघा की रजिस्ट्री किसान को आभास हुआ।तो गटक ली पॉइजन की गोलियां उदयपुर के महाराणा भूपाल हॉस्पिटल के अतिगहन चिकित्सा कक्ष (ICU) में एडमिट कराया । किसान की हालत नाजुक जिन्दगी और मौत के बीच किसान जूझ रहा।भू माफिया के आतंक से परेशान कुंभलगढ़ की जनता विधायक भी दे चुके हैं ।चेतावनी फिर भी नहीं सुधर रहे।भू माफिया सरकार से लोगों ने की मांग जल्द भू माफियाओं को गिरफ़्तार कर सजा दिलाए। और रजिस्ट्री कार्यालय पर विशेष अधिकारी को नियुक्त कर माफियाओं से जमीन को मुक्त कराया जाए।