
पवन वैष्णव
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द:आमेट – उप खण्ड स्तरीय युवा महोत्सव 2024 का आयोजन राउमावि आमेट के सभागार मे हुआ । कार्यक्रम की अध्यक्षता सीबीईओ नरेन्द्र सिंह चुण्डावत विशिष्ट अतिथि देवीलाल गर्ग तहसीलदार आमेट,अतिविशिष्ट अतिथि भाजपा नगर अध्यक्ष राजेश पालीवाल पालिका के पुर्व प्रतिपक्ष नेता रमन कंसारा,एसीबीईओ रामावतार मीणा की उपस्थिति मे हुआ। प्रतियोगिता मे 15 से 29 वर्ष के प्रतिभागी ने भाग लिया । ढेलाणा विद्यालय की छात्रा कृष्णा गुर्जर ने कविता प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया ।इसी प्रकार माण्डना प्रतियोगिता मे रविना सुथार प्रथम स्थान प्राप्त किया ।पुजा कुमावत ने एकल नृत्य मे द्वितीय स्थान प्राप्त किया । प्रधानाचार्य जगदीश नारायण मीणा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए छात्राओं को बहुत बहुत बधाई दी । टीम इन्चार्ज संजू शर्मा वरिष्ठ अध्यापिका ने भी छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य कामना की।
मनोज कुमार शर्मा शारीरिक शिक्षक जिला सचिव हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड ने बालिकाओं को जिला स्तर पर अपना उत्कर्ष पर्दशन करने के लिए शुभकामना दी। इस अवसर पर जगदीश सिंह चुंडावत, गजराज सिंह चारण, राजू पावड़ा, गिरिराज प्रजापत, नारायण लाल रैगर, मुकेश ग़ुगड़,विजय सिंह नायक, पूजा कुमावत ,गोपाल टेलर, चुन्नीलाल रैगर ,लक्ष्मी सोनी, मांगी सुधार ने मिलकर बालिकाओं का स्वागत किया। जो आगामी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में आमेट ब्लॉक का प्रतिनिधित्व करेगी।यह सुचना प्रधानाचार्य जगदीश नारायण मीणा ने दी।