मानवाधिकार सभी लोगों के लिए निहित अधिकार है

मनीष दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द:चारभुजा , मानवाअधिकार दिवस पर मंगलवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय निचला घाटडा में मानवाधिकार से जुड़े नियमों व अधिकारों पर वार्ता आयोजित हुई। सस्ता प्रधान मदनलाल लोहार ने बताया कि वार्ताकार के रूप में राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उप शाखा चारभुजा तहसील के अध्यक्ष बसंत कुमार पालीवाल ने बालकों को जानकारी देते हुए। बताया कि मानवाधिकार सभी लोगों के लिए निहित अधिकार है। यह अधिकार जाति, लिंग, राष्ट्रीयता, भाषा ,धर्म या किसी से जुड़े नहीं होते। उन्होंने कहा कि मानवाधिकारों में जीवन और आजादी के अधिकारों के साथ गुलामी और यातना से आजादी व शिक्षा के अधिकार शामिल है। मानवाधिकारों का उद्देश्य लोगों के लिए न्यूनतम, अच्छे जीवन जीने के लिए स्थितियां सुनिश्चित करता है। उन्होंने बालकों को समानता का अधिकार, सांस्कृतिक व शैक्षणिक अधिकार, संवैधानिक उपचार का अधिकार निहित है। उन्होंने इन अधिकारों का उद्देश्य शांति व सुरक्षा स्थापित करना बताया। इस अवसर पर सुरेश कुमार दवे, मोतीलाल पालीवाल ,रूप सिंह मीणा, बनवारी लाल, रामचंद्र माली ,अमराराम ,गोपाल शर्मा ,अनीता चौधरी उपस्थित थी।