
रामचंद्र पालीवाल
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
कुंभलगढ़ उपखंड की समीचा पंचायत के देविके वास में केशुलाल जोशी के बाड़े में मवेशियों के लिए रखे चारे में लगी आग से लाखों रूपये का चारा हुआ खाक आग रात को लगी जिसको ग्राम वासियों ने बुझाने के लिए कोशिश की मगर आग लगते ही विकराल रूप लेलिया बुझाने लगे तब तक आग फैल गई चुकी थी।