आगामी फिल्म की रिलीज के पहले श्रीजी प्रभु के दरबार में पहुंच माथा टेक सफलता की कामना


नरेन्द्र पालीवाल
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द:नाथद्वारा पुष्टिमार्गीय प्रधान पीठ नाथद्वारा श्रीनाथ जी महा प्रभु के दरबार में बॉलीवुड सिंगर कंपोजर प्रोड्यूसर हिमेश रेशमिया अपने परिवार के साथ श्रीनाथ के दर्शन किए इस दौरान उनके साथ परिवार के सदस्य भी थे।रेशमिया ने राजभोग जाकी के दर्शन किए जहां मंदिर में उनका स्वागत सत्कार श्रीनाथ जी का दुपट्टा ओढ़ा सत्कार किया। इस दौरान हिमेश रेशमिया ने कहा कि में बचपन से अपने इष्ट देव के दर्शन करने आता रहा हूं और यहां पर आने से मुझे सुकून मिलता हैं। और जल्द मेरी फिल्म आरही हैं।उनकी सफता के लिए श्रीजी प्रभु से आशीर्वाद मांगा और मुझे जब भी मौका मिला में दर्शन करने पहुंच जाता हुं ।