
पवन वैष्णव
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द:आमेट – ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव मे प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली बालिका कृष्णा गुर्जर ( कविता ),रविना सुथार, ( माण्डना), द्वितीय स्थान पर पुजा कुमावत (लोक नृत्य )तथा चेतना वैरागी (चित्र कला) मे उत्कृष्ट प्रदर्शन किया । जिला स्तरीय प्रतियोगिता महात्मा गांधी विद्यालय राजनगर में आयोजित हुई। जिसमे अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं का आज प्रार्थना सभा मे प्रधानाचार्य जगदीश नारायण मीणा एवं युवा महोत्सव प्रभारी संजू शर्मा (अंग्रेजी) द्वारा बालिकाओं को तिलक लगाकर, ऊपरना ओढाकर सम्मानित किया । प्रार्थना सभा में उपस्थित समस्त विद्यार्थियों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ बालिकाओं का हौसला बढ़ाया। इस प्रकार विद्यार्थियों को प्रार्थना सभा में प्रोत्साहित करने से अन्य विद्यार्थी भी अन्य कार्यक्रम में भाग लेने के लिए उत्साहित होते हैं। प्रार्थना सभा में हिंदुस्तान स्काउट गाइड के जिला सचिव एवं कार्यक्रम के मार्गदर्शक मनोज कुमार शर्मा शारीरिक शिक्षक ,जगदीश सिंह चुंडावत, गजराज सिंह चारण, विजय सिंह ,राजू पावण्डा, गिरिराज प्रजापत ,नारायण लाल रेगर ,गोपाल टेलर, चुन्नीलाल रेगर ,पूजा कुमावत, लक्ष्मी सोनी , मांगी सुथार आदि उपस्थित रहे ।