

नरेन्द्र पालीवाल
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द:नाथद्वारा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने संदीपसिंह राव उपाध्यक्ष बने सुरेश पालीवाल
कोषाध्यक्ष बने जितेन्द्र जोशी,सचिव मनमोहन पालीवाल, सह सचिव नन्दलाल रेगर, प्रवक्ता मयंक पालीवाल, खेल मंत्री रवि लोधा, पुस्तकालय अध्यक्ष विक्की यादव समस्त कार्यकारिणी को बधाई निर्वाचन अधिकारी सुनील सनाढ्य व सहायक निर्वाचन अधिकारी दीपक पालीवाल व योगेन्द्रसिंह चौहान ने बताया कि बार एसोसिएशन, नाथद्वारा के चुनाव वर्ष 2025 में अध्यक्ष पद पर संदीपसिंह राव अध्यक्ष निर्वाचित हुए। अध्यक्ष पद पर आलोक सनाढ्य एवं संदीपसिंह राव के बीच चुनाव हुआ। चुनाव में कुल 148 अधिवक्ताओं में से 140 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव में अध्यक्ष पद आलोक सनाढ्य को 62 मत व संदीपसिंह राव को 78 मत प्राप्त हुए। 16 मत से संदीपसिंह राव विजयी रहे। उपाध्यक्ष पद पर मुकेश त्रिपाठी को 63 मत तथा सुरेश पालीवाल को 77 मत प्राप्त हुए । उपाध्यक्ष पद पर सुरेश पालीवाल 14 मत से विजयी रहे। कोषाध्यक्ष पद पर जितेन्द्र जोशी को 80 मत तथा निखिल सनाढ्य को 59 मत प्राप्त हुए । कोषाध्यक्ष पद पर जितेन्द्र जोशी 21 मत से विजयी रहे। सचिव पद पर मनमोहन पालीवाल, सह सचिव नन्दलाल रेगर, प्रवक्ता मयंक पालीवाल, खेल मंत्री रवि लोधा, पुस्तकालय अध्यक्ष विक्की यादव निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये।