घनी आबादी में सडक़ के समीप से बदमाशों ने चुराया विद्युत का ट्रांसफार्मर
चोरों की करतूत से खुली पुलिस की गश्त व्यवस्था की पोल



खुशाल श्रीमाली
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द: कुंवारिया क्षेत्र में चोरों के हौसले इतने अधिक बुलंद है। कि कुंवारिया कस्बा चौकी व कुंवारिया पुलिस थाने के मध्य आबादी के समीप सडक़ के किनारे से गत रात्रि विद्युत ट्रांसफार्मर को चोरों द्वारा चुरा लिया गया।
जानकारी के अनुसार कुंवारिया कस्बा चौकी व कुंवारिया पुलिस थाना के मध्य रेलवे फाटक के समीप जहां से पर हर समय लोगों की आवाजाही बनी रहती है ऐसे अति व्यस्त मार्ग के किनारे स्थित विद्युत के ट्रांसफार्मर को चोरों ने नीचे गिरा कर आयल व कापर कोयल को चुरा लिया।
ग्रामीणों ने बताया कि मध्य रात को साढे बारह बजे के बाद अचानक विद्युत की आपूर्ति बंद हो गई। ऐसे में ग्रामीणों ने विद्युत की लाइन में फाल्ट होने का अनुमान लगाया। मगर सुबह उठकर रेल्वे फाटक के समीप देखा तो विद्युत के खंबे पर लगा हुआ विद्युत का सिंगल फेस का ट्रांसफार्मर जमीन पर पड़ा हुआ था । उसके अंदर से सभी सामग्री बिखरी हुई पड़ी थी। विद्युत ट्रांसफार्मर के चोरी होने के कारण रेलवे फाटक के समीप में रहने वाले 20 से अधिक घरों की बिजली बंद हो गई। ऐसे में ग्रामीण रात को अंधेरे में काफी परेशान रहे।
ग्रामीणों ने विद्युत ट्रांसफार्मर को जमीन पर पड़ा हुआ देखकर विद्युत मंडल के कुंवारिया जीएसएस पर सूचना दी। जिस पर विद्युत मंडल के कर्मचारी मौके पर पहुंचकर विद्युत ट्रांसफार्मर का मौका मुआयना करके विभाग के उच्च अधिकारियों को घटना से अवगत कराया।
ग्रामीणों ने बताया कि जिस मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में वाहनो व ग्रामीणों की आवाजाही बनी रहती है। तथा कस्बा चौकी व पुलिस थाने के मध्य होने के कारण पुलिस की आवाजाही भी बनी रहती है । ऐसे मार्ग के किनारे खंभे पर लगे हुए। विद्युत के ट्रांसफार्मर को नीचे गिरा कर ट्रांसफार्मर से तेल व कापर कोयल को चुराने की घटना पुलिस की गश्त व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा करती है। ग्रामीणों ने विद्युत ट्रांसफार्मर चुराने वाले गिरोह का शीघ्र खुलासा करने की पुलिस से मांग की है।वहीं कुंवारियों आमेट केलवा थाने का रिपोर्ट कार्ड बहुत ही खराब रहा हे ।सरकार बदल गई।मगर महकमा का रुतबा और कार्यशैली में परिवर्तन नहीं किया हे ।जिसके कारण अपराधियों में कोई भय नहीं नहीं खौफ है।कुंवारिया में दिन में मोटर साइकिल वाले के साथ मारपीट और अधमरा किया । डूमखेड़ा में महिलाओं को शिकार बनाया क्या कोई पकड़ाया ये रिकॉर्ड अभी तक आह नहीं आया