गृहमंत्री अमित शाह बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा की रहेंगे उपस्थित
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का होगा भव्य सत्कार

कृपाशंकर
दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
मुंबई:भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट्र प्रदेश की शिर्डी (जिला. अहिल्या नगर) स्थित स्वामी विवेकानंद महाराज की जयंती के अवसर पर , 12 जनवरी 2025 के दिन प्रदेश अधिवेशन का आयोजन प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने घोषणा की केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एवं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा आदि की विशेष उपस्थित रहेगी। 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद जयंती हे. इसको ध्यान में रखकर महाराष्ट्र प्रदेश भाजपा ने एक बड़ा उपक्रम हाथ में लिया हे।.जो स्वामी विवेकानंद जी के विचार पर आधारित अधिवेशन होगा। स्वामी विवेकानंद के विचारों से युवाओं को प्रेरित कर बीजेपी से जोड़ा जाएगा। और ये नया दृष्टि कौन होगा ।युवाओं को जोड़ने के लिए इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा की रहेंगे उपस्थित मुख्यमंत्री श्री. देवेंद्र फडणवीस का अधिवेशन में भव्य सत्कार किया जाएगा ।
10 हजार कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। शिर्डी अधिवेशन के लिए पूरे महाराष्ट्र से 10 हजार भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित होंगे।ये जानकारी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत बावन कुले ने दी। युवाओं को जोड़ने के लिए विशेष आयोजन किए जायेंगे ।ओर आगामी दिनों के लिए महत्त्व पूर्ण हे।