नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़
महाराणा मेवाड़ की पदवी संभालने के बाद पहली बार भगवान श्रीनाथजी के मंदिर दर्शन करने पहुंचे


नरेंद्र पालीवाल
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द: नाथद्वारा राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी वह नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ श्रीनाथजी मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने श्रीनाथजी के ग्वाल झांकी के दर्शन किए । उनके पश्चात मंदिर परंपरा अनुसार उप मुख्यमंत्री और विधायक का और विधाअपर्णा ओढ़ा पान बीडा प्रसाद भेंट कर समाधान किया और स्वागत,किया । दिया कुमारी ने मंदिर के गोस्वामी विशाल बाबा( महाराज) से मंदिर मंडल के विकास और मंदिर मंडल के संचालन आदि पर चर्चा की इस दौरान जिला कलेक्टर बालमुकुंद असावा के साथ ही पीडब्ल्यूडी पर्यटन सहित अन्य विभागों के अधिकारी आदि साथ थे ।वही नाथद्वारा विधायक और महाराणा विश्वराज सिंह मेवाड़ ने भी इस दौरान दर्शन किए महाराणा मेवाड़ की पदवी संभालने के बाद पहली बार नाथद्वारा श्रीनाथ जी मन्दिर पहुंचे।