
नरेंद्र पालीवाल
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमंद । सामाजिक संस्था कला अक्षर व धनआईक्यू ( DhanIQ) द्वारा
देश के विभिन्न हिस्सों में चलाए जा रहे हैं वित्तीय साक्षरता अभियान के तहत संयुक्त रूप से राजसमंद जिले के खमनोर गांव में वित्तीय साक्षरता अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। एनजीओ की संस्थापिका निशा जैन ने बताया की इस अवसर पर ग्रामीण महिलाओं को भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न आर्थिक योजनाओं के बारे में विस्तार से समझाया गया। धनआईक्यू ने सैकड़ों डीमैट खाते खोलने में मदद की है ।सैकडो व्यक्तियों तक पहुँच बनाई है, वित्तीय शिक्षा और बैंकिंग सेवाओं तक पहुँच प्रदान की है। जागरूकता अभियान चलाकर, बैंकों के साथ सहयोग करके और सरकारी योजनाओं में भागीदारी को सुविधाजनक बनाकर उन्होंने ऐसे समुदायों को वित्तीय सशक्तीकरण प्रदान किया है ।जो लंबे समय से ऐसे अवसरों से वंचित थे।सेबी के एक अध्ययन में बताया गया है। कि केवल 27% भारतीय ही वित्तीय रूप से साक्षर हैं । ग्रामीण क्षेत्रों और महिलाओं में यह दर और भी कम है।