Friday, March 14, 2025

Epaper

राजस्थान देश और दुनिया मे पर्यटन के क्षेत्र में उभर रहा है – उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी

भाजपा सक्रिय सदस्यता अभिनंदन कार्यक्रम हुआ

                दिनेश पालीवाल दिनेश पालीवाल

        म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

राजसमन्द भारतीय जनता पार्टी राजसमन्द जिला कार्यालय पर सक्रिय सदस्यता अभिनंदन कार्यक्रम शनिवार को उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी के सानिध्य में आयोजित हुआ ।उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सभी सक्रिय कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगो को मिलकर ऐसा लग रहा है । कि में आज भी राजसमन्द में ही हु मेरे 5 वर्ष के कार्यकाल में आप लोगो से बहुत कुछ सीखा है। और आप लोगो के द्वारा ही हम राजस्थान में सरकार बना पाए है। इस लोकसभा चुनाव में इस बार आप लोगो के द्वारा राजसमन्द लोकसभा सबसे अधिक मतों से विजयी हुई । अब आप सभी ने आपकी जिम्मेदारी निभाई है। तो अब हमारी जिम्मेदारी बनती है। कि प्रदेश में विकास किया जाए और आप सभी ने 1 वर्ष के सरकार के कार्यकाल में कितना काम हो रहा है। आप सभी ने देखा ही है इसका एक उदाहरण राइजिंग राजस्थान में 35 लाख करोड़ के MOU पर हस्ताक्षर हुए है। जो बड़ी बात है। हमारी भी यह जिम्मेदारी बनती है। कि जो कार्य सरकार प्रदेश में कर रही है। देश मे मोदी जी कर रहे है उन सभी कार्यो को हम जनता के बीच लेकर जाए अभी प्रदेश की सरकार प्रत्येक क्षेत्र में विकास को लेकर अग्रसर है। आने वाले समय मे आपको राजस्थान देश मे अग्रणी स्थान पर दिखेगा ।जिला संगठन प्रभारी वीरेंद्र सिंह चौहान ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि आज तक मेरा राजसमन्द जिला में भाजपा संगठन के लिए 412 दिनों का संगठन प्रवास रहा है। ओर इन प्रवास के दौरान मुझे राजसमन्द की जनता ने जो प्यार दिया है ।उसको में कभी भी भूल नही सकता । यह जिला प्रदेश में संगठन की दृष्टि से हमेशा अग्रणी रहा है। आज का जो यह कार्यक्रम है। जिला अध्यक्ष मान सिंह व संगठन के पदाधिकारियों द्वारा आयोजित सक्रिय सदस्यता अभिनंदन कार्यक्रम प्रदेश का पहला कार्यक्रम है । स्वागत भाषण देते हुए जिला अध्यक्ष मान सिंह बारहठ ने कहा कि राजसमन्द जिला संगठन व कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम है। कि सभी चारो विधायक व सांसद भाजपा से बने है। में आप सभी के सामने यह कहना चाहता हु की राजसमन्द के कार्यकर्ता हमेशा भाजपा के साथ दिन ओर रात खड़े रहते है। इसके साथ ही यह भी कहना चाहता हु की दिया कुमारी के संसदीय कार्यकाल में जिले का चहुमुखी विकास हुआ है। अब हम सभी जिले वासियों की यही मांग है। कि एक मंत्री पद का हकदार राजसमन्द जिला भी है। जो हमको मिलना चाहिए और में उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी से यह बात प्रदेश स्तर पर पहुंचाने की मांग भी रखता हूं ।
जिला मीडिया प्रभारी अरविंद सिंह भाटी ने बताया कि इस सक्रिय सदस्यता अभिनंदन कार्यक्रम में जिला संगठन प्रभारी व जिला अध्यक्ष मान सिंह बारहठ प्रत्येक सक्रिय कार्यकर्ता को तिलक लगाकर के इकलाई पहना करके स्वागत किया गया । इसके साथ ही सदस्यता अभियान के जिला संयोजक जवाहर लाल जाट सक्रिय सदस्यता समिति के जिला संयोजक गोपाल कृष्ण पालीवाल जिला कार्यालय प्रभारी प्रमोद गौड़ जिला आई टी संयोजक प्रहलाद जोशी जिला मीडिया प्रभारी अरविंद सिंह भाटी जिला मीडिया सह प्रभारी कार्यालय सहायक शिवम शर्मा के कार्यो को सभी के सामने सराहा गया ।इस अवसर पर विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ दीप्ति सिंघवी माहेश्वरी जिला प्रमुख रतनी देवी पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक गजपाल सिंह राठौड़ पूर्व जिला अध्यक्ष भंवरलाल शर्मा नंदलाल जोशी वीरेंद्र पुरोहित गोपाल कृष्ण पालीवाल नर्बदा शंकर पालीवाल सहित भाजपा जिला पदाधिकारी मंडल पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी