स्कूली बालिकाओं की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद फिर मौत की नाल आई चर्चा में
कुंभलगढ़ विधायक जैतपुरा पूर्व सरपंच रहे साथ

दिनेश पालीवाल
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द:चारभुजा देसूरी हाइवे पर देसूरी नाल में पिछले दिन आमेट के राछेड़ी के महात्मा गांधी विद्यालय के विद्यार्थियों की पिकनिक के लिए निकली बस का ब्रेक फैल होने के कारण बस देसूरी नाल पंजाब मोड़ में पलट गई।जिसने तीन छात्राओं की दर्दनाक मौत हो गई।ओर यह सड़क हजारों लोगों की जान लेचुकी हैं। और आए दिन हो रही जान माल की हानि को देखते हुए। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी सुबह कुंभलगढ़ विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़ साथ बच्चियों की मौत वाली जगह को देखा और रोड को बनाने वाले अधिकारीयो का दल भी साथ में था।जिनसे चर्चा की दुर्घटना रोकने और सफर को सरल बनाने हेतु जो भी उच्चित हो वो पेपर बनाए राजस्थान सरकार सुरक्षित सड़क का करेगी ।जान ओर मालको बचाना है। दुर्घटना में 0 तक हो हम उसपर काम करके रिपोर्ट देना हे।