Friday, March 14, 2025

Epaper

तिलकायत विशाल बावा के हाथों नवनीत प्रिया मंदिर का शिला का पूजन हुआ 

                              नरेन्द्र

                म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

राजसमन्द : नाथद्वारा पुष्टिमार्गीय प्रधान पीठ प्रभु श्रीनाथजी की हवेली में नवाचारों के अंतर्गत राकेश ( इंद्रदमन) महाराज की आज्ञा एवं गो.चि.105 विशाल ( भूपेश कुमार ) बावा की प्रेरणा से लाडले लाल प्रभु श्री नवनीत प्रिया के मंदिर के जीर्णोद्वार के अंतर्गत प्रभु की सेवा एवं सुखार्थ को ध्यान में रखते हुए तिलकायत एवं विशाल बावा के कर कमलों से मार्गशीर्ष शुक्ल पूर्णिमा दिनांक 15/12/ 2024,रविवार को श्रीनवनीत प्रिय प्रभु के निज मंदिर के जीर्णोद्धार के क्रम में निज मंदिर एवं चौक के लिए 511-511 किलो की दो शिलाओ का पूजन किया गया| जिसमें एक शिला निज मंदिर के गर्भगृह तथा एक शिला नवनीत प्रिया प्रभु के निज चौक की नीव मे पधरायी जायगी| शिला पूजन के अंतर्गत सर्वप्रथम तिलकायत एवं विशाल बावा द्वारा सर्वप्रथम गणपति एवं वास्तु पूजन पश्चात शिला का पूजन किया गया। मंदिर के पंडिया परेश नागर के वैदिक मंत्रोचार द्वारा विधि विधान से पूजन कराया गया। व नवनीत प्रिया जी के द्वितीय मुखिया घनश्याम सांचिहर द्वारा पूजन में विशेष सहयोग प्रदान किया गया। इस अवसर पर विशाल बावा ने अपने उद्बबोधन में कहा कि प्रभु सर्वोत्तम वस्तु के उपभोक्ता है। और प्रभु की सेवा एवं सुख में कभी भी कमी नहीं होनी चाहिए। और इसीलिए प्रभु सुखार्थ मंदिर का जीर्णोद्वार किया जा रहा है। इस अवसर पर मंदिर के अधिकारी सुधाकर उपाध्याय, मंदिर के मुख्य प्रशासक भारत भूषण व्यास,तिलकायत के मुख्य सलाहकार अंजन शाह,मंदिर के सहायक अधिकारी अनिल सनाढ्य, तिलकायत के सचिव लीलाधर पुरोहित, समाधानी उमंग मेहता,मंदिर के मीडिया प्रभारी एवं पीआरओ गिरीश व्यास,जमादार हर्ष सनाढ्य, कैलाश पालीवाल के साथ सैकड़ो वैष्णव जन उपस्थित थे।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी