पूर्ण निष्पक्ष रूप से कंप्यूटर तकनीक के माध्यम से जरूरतमंदों को वरीयता
सेवा वालों ने तिलकायत एवं विशाल बावा का जताया आभार


नरेंद्र पालीवाल
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द: नाथद्वारा श्रीनाथ जी मंदिर सेवा वालों के परम्परा अनुसार हुए। स्थानांतरण पूर्ण निष्पक्ष रूप से कंप्यूटर तकनीक के माध्यम से जरूरतमंदों को वरीयता सेवा वालों ने तिलकायत एवं विशाल बावा का जताया आभार अवसर पर विशाल बावा ने अपने उद्बोधन में सेवा वालों को संबोधित करते हुए कहा कि यह प्रभु श्रीजी का नन्दालय है। जहां नंद बाबा और यशोदा जी अपने घर में प्रभु की सेवा के लिए सेवक नियुक्त करते हैं। और यहां प्रभु की ही इच्छा सर्वोपरि है। कि किसको कौन सी सेवा मिले और तिलकायत श्री स्वयं नंदबाबा एवं यशोदा जी हैं। जिनके माध्यम से नन्दालय में सभी को अलग-अलग प्रकार की सेवा मिलती है। और सभी सेवकों को प्रभु की इच्छा मानकर ही सेवा को समर्पण भाव से प्रभु को अर्पण करना है ।सभी सेवा वालों ने तिलकायत का जताया आभार