Friday, March 14, 2025

Epaper

मेवाड़ के शौर्य वीरता और बलिदानी संस्कृति से रूबरू कराएंगे मेवाड़ के युवा विधायक ताराचंद जैन

                         पवन वैष्णव

               म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

उदयपुर: गृह मंत्रालय, भारत सरकार के सौजन्य से युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के माय भारत नेहरू युवा केंद्र उदयपुर द्वारा एक भारत श्रेष्ठ भारत योजना के तहत कश्मीरी युवा आदान प्रदान कार्यक्रम , वतन को जानो का उदघाटन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि ताराचंद जैन , विधायक उदयपुर रहे , कार्यक्रम की अध्यक्षता दिलेंद्र हिरण चेयरमैन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी पेसिफिक विश्वविद्यालय ने की । कार्यक्रम में डॉ रामेश्वर आमेटा डीन साइंस कॉलेज डॉ खेल शंकर व्यास डीन फैकल्टी ऑफ फिजिकल एजुकेशन डॉ हेमंत पंड्या प्रिंसिपल कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन डॉ कपिलेश तिवारी प्रधानाचार्य बी.एड.कॉलेज , जगदीश आहिर , कार्यक्रम समन्वयक एम.बी. हॉस्पिटल , चंद्रकला चौधरी , निदेशक कत्थक आश्रम विशिष्ट अतिथि रहे ।
कार्यक्रम में कश्मीर के छह जिलों के जिसमे बारामुल्ला , कुपवाड़ा , पुलवामा , बड़गाम , अनंतनाग एवं श्रीनगर से करीब 132 युवा प्रतिभागिता करने पहुंचे। कार्यक्रम में विधायक ताराचंद जैन ने सर्वप्रथम अतिथि देवो भव: की परंपरा के तहत कश्मीरी युवाओं का स्वागत किया। और उन्हें राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के उद्देश्य से आयोजित कार्यक्रम में तन,मन , धन से शामिल होने के लिए प्रेरित किया । उन्होंने बताया कि कश्मीरी युवा उदयपुर के सिटी पैलेस , हल्दीघाटी और कुंभलगढ़ जैसी ऐतिहासिक जगहों पर भ्रमण कर मेवाड़ की वीरता , शौर्य और बलिदान की धरती की यादें कश्मीर लेकर जाएं । साथ ही कश्मीरी युवाओं को यहां सभी प्रकार की सुविधा के लिए आश्वासन दिया ।
*कश्मीर के शॉल , सूखे मेवे और हैंडीक्राफ्ट ने विधायक का मन मोहा **
कश्मीर से आए सभी युवा अपने अपने जिलों के वस्त्र , खान पान के उत्पाद लेकर आए और उनकी प्रदर्शनी लगाई । जिसे देखकर विश्वविद्यालय के युवाओं और पधारे अतिथियों के काम से प्रसन्न हो गए विधायक ने कश्मीर के मूल उत्पादों की भूरी भूरी प्रशंसा की ।

**राजस्थानी-कश्मिरी युवाओं की लोक कला प्रस्तुतियों ने बांधा समा **

कार्यक्रम की शुरुआत में कथक आश्रम से पूर्वी और दिविजा दल द्वारा पधारो म्हारे देश की सांस्कृतिक प्रस्तुति के साथ की गई । साथ ही कश्मीरी युवाओं द्वारा भी अपने अपने जिलों की लोक नृत्य एवं लोक गायन की प्रस्तुति दी गई । शुभम पुरबिया जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र उदयपुर ने कार्यक्रम की संपूर्ण जानकारी दी।और बताया की इस कार्यक्रम के तहत युवा 16 दिसंबर से 21 दिसंबर तक उदयपुर में रहेंगे। जिसमें विभिन्न विभागों की सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी । साथ ही युवाओं को उदयपुर शहर और ऐतिहासिक धरोहरों पर भ्रमण पर भी ले जाया जाएगा ।
खेल शंकर व्यास ने सरकार के द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना की और इसे राष्ट्रीय एकता के लिए महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने विश्वविद्यालय में कश्मीरी युवाओं के लिए सभी व्यवस्थाओं के लिए आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में प्रदीप कुमार , जिला युवा अधिकारी डूंगरपुर तथा लेखाकार अमृत लाल सालवी,मुरारी सैनी एवं गोपाल वैष्णव उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मंच संचालन महेश जोशी व्याख्याता द्वारा किया गया। और अंत में गोपाल वैष्णव ने सभी युवाओं और पधारे हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी