
मनीष दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द:चारभुजा कस्बे के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में निर्धन एवं असहाय विद्यार्थियों को क्षेत्र में बढ़ती ठंड एवं सर्दी के प्रकोप से बचाव को लेकर विद्यालय के प्रधानाचार्य हरमिंदर सिंह बराड़ द्वारा खुद समाज सेवी बनकर बढ़ती ठंड से कप कपाते विद्यालय में पढ़ने वाले 11 छात्रों को ऊनी स्वेटर ,टोपी, जुराब एवं पहनने के लिए पैरों में जूते भी वितरण किए गए। जहां पर विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे। वही ऊनी वस्त्र वितरण के समय विद्यालय की शिक्षिका व्याख्याता रजनी मीठिया ,वरिष्ठ अध्यापक रामहंस मीणा , स्कॉटर शेरसिंह सैनी, वचनाराम ,श्यामलाल खटीक सहित विद्यालय के छात्र – छात्राएं उपस्थित थे।