कड़ाके की ठंड से बच्चों को बचाने और भौतिक व्यवस्थाओं को देखा विद्यार्थियों से सवाल जवाब किया

मनीष दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द:चारभुजा तहसील की ग्राम पंचायत मानवतो का गुड़ा की उच्च माध्यमिक विद्यालय का औचक निरिक्षण कुंभलगढ़ ब्लॉक संदर्भ व्यक्ति पृथ्वी सिंह झाला ने किया। विद्यालय के पीईईओ राजेश कुमार मीणा ने बताया। कि विद्यालय में चल रही अर्धवार्षिक परीक्षा देते विद्यार्थियों को देखा और सर्दी के दौरान विद्यार्थियों को कड़ाके की ठंड से बचने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। भौतिक व्यवस्थाओं का अवलोकन कर कक्षा कक्षों में जाकर विद्यार्थियों से सवाल जवाब किया। वही महात्मा गांधी वाचनालय को भी देखा जहां पुस्तकालय प्रभारी को दिशा निर्देश दिए। विद्यालय के निरीक्षण के समय ब्लॉक साक्षरता स्वयंसेवक विक्रम सिंह चौहान, विद्यालय के व्याख्याता सुनील जोशी, परीक्षा प्रभारी शिवराम कुमावत, महावीर प्रसाद, प्रकाश चंद्र आमेटा मौजूद थे।