Friday, March 14, 2025

Epaper

बिस्तर गदले की दुकान में लगी आग से माल हुआ खाक

मशीन में तकनीकी खराबी से शॉर्ट सर्किट से लगी आग

                     मनीष दवे

    म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

राजसमन्द:चारभुजा में बिस्तरों की दुकान में लगी आग से बिस्तर सहित मशीन जलकर हुई राख, मौके पर पहुंचे ग्रामीण, पुलिस टीम एवं विद्युत विभाग, तीन से चार लाख का हुआ नुकसान
चारभुजा कस्बे के केलवाड़ा रोड पर बनी दुकानों में आग से दुकानमें रखें बिस्तर एवं मशीन जलकर राख हो गई। दुकान संचालक सज्जाद मुसलमान ने बताया कि घटना गुरुवार दिन में 3:30 बजे की है ।जहां पर दुकान में रखी मशीन चालू की मशीन में तकनीकी खराबी से शॉर्ट सर्किट होकर आग लग गई। आग इतनी तेज रफ्तार से लगी कि दुकान में नए रुई के भरे बिस्तर पड़े थे। जो सभी जलकर राख हो गए। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर स्थानीय सरपंच धर्मचंद सरगरा पहुंच गए। तथा मौके पर विद्युत विभाग, पुलिस एवं फायर ब्रिगेड को भी फोन कर सूचना दी। देखते ही देखते ग्रामीण की भीड़ जमा हो गई ।वही मौके पर पहुंची पुलिस टीम के एएसआई हरिसिंह मय जाप्ते एवं विद्युत विभाग द्वारा ग्रामीणों के साथ टैंकरों के माध्यम से आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग पर काबू नहीं पा सके। राजसमंद से पहुंची दमकल द्वारा आग़ पर काबू पाया। तब तक दुकान के अंदर रखें सारे बिस्तर जलकर राख हो गए। जिसके कारण तीन से चार लाख का नुकसान हुआ है। मौके पर पहुंचे विद्युत विभाग द्वारा तुरंत विद्युत सप्लाई बंद कर दी। सभी लोगों ने सहयोग किया और आग दुसरी तरफ नहीं फैली जिस से बड़ा हादसा तल गया। इस दौरान विद्युत विभाग के लाइनमैन पटवारी और महेश कुमार गोटू गुर्जर कैलाश गुर्जर सहित ग्रामीण मौजूद आदि उपस्थित रहे ।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी