गौ सेवा करने वाले सेवकों के परिवार को MBMC कमिश्नर की तानाशाही के कारण भूख मरी के कगार पर सैकडो गौ पालक


कृपाशंकर
दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
मीरा भाइंदर में गौ सेवा करनेवालों की मीटिंग आज इंद्रलोक मीना ताई ठाकरे मैदान में 11:00 बजे रखी गई है।गौ सेवा करने वाले सेवकों के परिवार को mbmc कमिश्नर की तानाशाही के कारण भूख मरी के कगार पर सैकडो गौ पालको का परिवार पहुंच गया।ओर महाराष्ट्र की सनातनी सरकार के गौ माता को राजमाता का दर्जा देने के कानून की मीरा भाइंदर कमिश्नर धज्जियां उड़ा रहा हे।जब की बांग्लादेशी गटर पर मच्छी मुर्गा काट रहे। और कानकीय कमिश्नर बंगलो से मात्र 500मीटर दूरी पर स्थित मगर हिंदू विरोधी मानसिकता से ग्रसित होकर गोमाता की सेवा करने से रोक रहा । स्थानीय विधायक नरेन्द्र मेहता से भी बात की तो उन्होंने भी गौ माता के लिए हिंदू समाज की सेवा को रोकना गलत हे।में अभी नागपुर अधिवेशन में हु।आकर करवाता हूं ।*हिंदू समाज गौ माता की पूजा करता हे। अगर मंदिर चौराहे पर गौ माता को चारा दलिया खिलाए तो ये सनातनी हिंदू धर्म का संस्कार है।हिंदुओं के ओर आनेवाली पीढ़ी भी सिख लेरही जीवो के प्रति दया करुणा ममता और संस्कृति को क्या गलत हो रहा गौ माता कोई भी हो सभी एक है।ओर फडणवीस सरकार तुरंत कमिश्नर की मीरा भाइंदर से हक्काल पट्टी करे।अवैध फेरीवाले अवैध निर्माण गटर पर दुकानें बना दी ।ये नहीं दिखता बस हिंदू अहित की बात करता ओर हिंदू समाज बर्दास्त नहीं करेगा।