ललित छाजेड एवं रेणु सुदीप छाजेड की ओर से बच्चों को स्वेटर व अल्पाहार की सामग्री वितरण की


पवन वैष्णव
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द:आमेट 20 दिसंबर: अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार आमेट महिला मंडल द्वारा समृद्ध राष्ट्रीय योजना के तहत 2 वर्ष के लिए गोद ली गई। स्कूल आमेट के पास स्थित गागागुंडा राजकीय प्राथमिक विद्यालय में ठंड से बचाव के लिए। श्रीमती मनीषा ललित छाजेड एवं रेणु सुदीप छाजेड की ओर से बच्चों को स्वेटर व अल्पाहार की सामग्री वितरण कीगई।महिला मंडल अध्यक्ष संगीता पामेचा ने सभी को रोज स्कूल आने की प्रेरणा दी। मनीषा छाजेड ने बच्चो को कहानी के माध्यम से स्वच्छ रहने की प्रेरणा दी। रेणु छाजेड ने बच्चों को योग और प्राणायाम कराए। प्रधानाध्यापक सुरभि अछेरा ने समय-समय पर विद्यालय में आकर विद्यार्थियों को आवश्यक सामग्री व अल्पाहार दे रहे हैं। में संस्था के सभी पदाधिकारी आभार व्यक्त किया। महिला मंडल समय-समय पर बच्चों के सर्वांगीण विकास पर काम करते रहेंगे। कार्यक्रम में महिला मंडल अध्यक्ष संगीता पामेचा ,मनीषा छाजेड़ ,निर्मला मेहता, निर्मला कोठारी ,मंजू हिरण, संगीता चंडालिया, रेणु छाजेड़, सुमिता चोरडिया, अनीता छाजेड़ ,सायर देवी पामेचा,लीला चोरडिया, चेतना डांगी, आदि बहीनों की उपस्थिति रही