Friday, March 14, 2025

Epaper

तेरापंथ युवक परिषद विक्रोली ने किया रक्तदान शिविर का भव्य आयोजन

  

                       विकास धाकड़

              म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

मुंबई:अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा निर्देशित MBDD-RHYTHM 2024 के अंतर्गत तेरापंथ युवक परिषद विक्रौली {मुंबई} द्वारा 2 रक्तदान शिविर का भव्य आयोजन हुआ।

भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में मुंबई MBDD-RHYTHM 2024 के अंतर्गत तेरापंथ युवक परिषद विक्रोली द्वारा दिनांक 09 दिसंबर 2024 सोमवार को पहला रक्तदान शिविर का आयोजन सोसरदेवी थेरेपी सेंटर एवं 14 दिसंबर 2024, शनिवार को दूसरा रक्तदान शिविर का आयोजन राज लिगेसी सोसाइटीज में किया गया । पहले सेंटर में 38 यूनिट व् दूसरे सेंटर में 46 यूनिट टोटल 84 यूनिट रक्त का संग्रहण हुआ।
नवकार मंत्र के सामूहिक उच्चारण के द्वारा संस्कारक श्री मालचंदजी भंसाली द्वारा जैन संस्कार विधि से कैम्प का शुभारंभ हुआ। मा.नगरसेविका ने परिषद द्वारा किए जा रहे मानव सेवा के इस अभियान की सराहना की। युवक परिषद के सभी कार्यकर्ताओ ने इस कैम्प के लिए अपने श्रम का नियोजन करते हुए कार्य किया। कैम्प को सफल बनाने में संयोजक संतोष सिंघवी, जयंतीलाल राठोड व देेव कोठारी आदि का महत्वपूर्ण कदम योगदान रहा। तेरापंथ युवक परिषद विक्रोली अध्यक्ष मनीष बोहरा, मंत्री विपिन पोखरना एवं सभी रक्तदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना प्रेषित की,
विशेष सहयोग मदनलालजी दीपक कुमारजी सूर्या (आमेट-ढेलाणा), तेरापंथ महिला मंडल: विक्रोली, फोर्टिस मुलुंड ब्लड बैंक आदि का विशेष सहयोग रहा।
पधारे हुए सभी सम्मानित अतिथियों, पदाधिकारियो एवं पुरे समाज का तेयुप की तरफ सें आभार व्यक्त किया गया!

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी