


विकास धाकड़
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
मुंबई:तेरापंथ युवक परिषद काजुपाड़ा द्वारा तेरापंथ भवन के प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में 85 यूनिट रक्त का संग्रहण अन्वीक्षा ब्लड बैंक के द्वारा किया गया।शिविर में अभातेयुप राष्ट्रीय प्रथम सहमंत्री भुपेश कोठारी,युवा वाहिनी सह संयोजक महेश परमार काजुपाड़ा परिषद प्रभारी,एवं MBDD मुंबई के संयोजक अमित रांका ने सहभागिता करके रक्त दाताओं का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम की मंगल शुरुआत नमस्कार महामंत्र के सामूहिक संगान के साथ हुई । तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष नरेश पगारिया ने सभी का स्वागत किया । कार्यक्रम में स्थानिय पुर्व नगर सेवक विजु शिंदे पुर्व नगर सेवक हरीश भांदिर्गे,आमदार दिलिप मामा लांडे के सुपुत्र प्रणव लांडे आदि गणमान्य जनों सराहनीय उपस्थिती रही । सभी ने इस मानव सेवा कार्य की बहुत प्रशंसा की । तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्ष अनिता पगारीया,मंत्री सरोज चौधरी एवं उनकी टीम की उपस्थिती रही। इस कार्यक्रम मे सकल जैन समाज का सहयोग रहा । तेयुप मंत्री आयुष चौधरी,कोषाध्यक्ष अंकुर सिंघवी मेघा ब्लड डोनेशन ड्राइव के संयोजक पंकज चण्डालिया साहिल धोका ने सभी का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में वरिष्ठ श्रावक बाबुलाल धोका,राकेश चौधरी,निवर्तमान अध्यक्ष महावीर जी चौधरी,अखिलेश चौधरी संजय चौधरी,जयदीप बोथरा,हिम्मत कोठारी,तरुण परमार,संदीप गोटी, प्रदीप डुंगरवाल आदि का सराहनीय सहयोग रहा। यह जानकारी मिडिया प्रभारी राकेश चौधरी ने दी।