


विकास धाकड़
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
मुंबई:तेरापंथ महिला मंडल काजुपाड़ा द्वारा केंसर जागरूकता अभियान रेली एवं मेमोग्राफी टेस्ट का आयोजन किया। जिसमें 25 महिलाओं ने टेस्ट करवाए। कुशल संचालन महिला मंडल अध्यक्ष अनिता पगारिया,मंत्री सरोज चौधरी, कोषाध्यक्ष ममता चंडालिया, उपाध्यक्ष अंजु जी चौधरी, नेहा गन्ना, एवं उनकी पूरी टीम ने किया। मेमोग्राफी टेस्ट राजेन्द्र श्रीगडी के द्वारा मोक केंसर केयर एंड रिसर्च सेंटर ने किया। कार्यक्रम की व्यवस्था पंकज चंडालिया ने की। इस कार्यक्रम में अभातेयुप राष्ट्रीय प्रथम सहमंत्री भुपेश कोठारी,युवा वाहिनी सह संयोजक महेश परमार काजुपाड़ा परिषद
प्रभारी,एवं MBDD मुंबई के संयोजक अमित रांका, स्थानीय पुर्व नगर सेवक विजु शिंदे, पुर्व नगर सेवक हरीश भांदिर्गे,आमदार दिलिप मामा लांडे के सुपुत्र प्रणव लांडे एवं तेयुप अध्यक्ष नरेश पगारिया एवं उनकी पुरी टीम उपस्थिती रही । यह सूचना मीडिया प्रभारी राकेश चौधरी ने दी।