नवजीवन स्कूल रानी सती मार्ग मलाड ईस्ट रविवार साय: 4:00 बजे से 10:00 बजे तक रहेगा

मांगीलाल जोशी
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
मुंबई: मेवाड़ नागदा ब्राह्मण समाज मुंबई का कल रविवार को मलाड ईस्ट में स्नेह सम्मेलन का आयोजन रखा गया है। सम्मेलन में मेवाड़ नागदा ब्राह्मण समाज 16 खेड़ा के सभी भाई बंधुओं को निमंत्रण समाज की और से दिया गया। समाज के विकास
और युवक युवतियों को शिक्षा से जोड़ने और युवाओं को रोजगार देने विवाह योग्य युवक युवती परिचय सम्मेलन सामूहिक विवाह आदि । पर चर्चा की जाएगी ।वह भोजन प्रसाद का आयोजन होगा।यह जानकारी दुर्गेश जोशी बाबूलाल जोशी बामन हेडा ने दी